Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 5:43 pm IST


जिले में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने की मांग


उत्तरकाशी : श्री राम सेवा दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उत्तरकाशी में बढ़ रही नशे की प्रवृति को रोकने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र और बाल सुधार केन्द्र खोलने की मांग की है। कहा कि जनपद में कई युवा नशे की चपेट में हैं, जिनको इन केन्द्रों पर रखकर सुधारा जा सकता है। सोमवार को श्रीराम सेवा दल के पदाधिकारी संगठन की अध्यक्ष किरन पंवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला से मिले। उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, ज्ञानसू, तिलोथ, जोशियाड़ा सहित डुंडा, गंगोरी आदि क्षेत्र में अधिकांश युवा नशे की चपेट में हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस की ओर से गश्त देकर भी कई नशेड़ियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बावजूद कई युवा अभी भी निरंतर नशे का शिकार हो रहे हैं। कहा कि युवा पीढ़ी को एक षड़यंत्र के तहत नशे की लत लगाकर बर्बाद करने की साजिश को धड़ल्ले के साथ अंजाम दिया जा रहा है। जिसको रोकने के लिए सख्त नकेल कसने की जरूरत है।