Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 10:39 am IST


ओवरलोड वाहनों के कारण देवाल मोटर पुल में आई दरारें, भारी गाड़ियों की आवाजाही रोकी


देवाल को जोड़ने वाली पिंडर नदी पर बने मोटरपुल के मध्य भाग में दरारें आ गई है. मोटर पुल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड वाहनों के चलते पुल में दरारें आई हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है. एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने कहा कि मोटर पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए बड़े वाहनों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है.

स्थानीय व्यापारियों ने मोटर पुल के मध्य भाग में दरारें आने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी. जिसके बाद उप जिलाधिकारी थराली, लोक निर्माण विभाग थराली और पुलिस ने मौके पर जाकर सुरक्षा की दृष्टि से मोटर पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी. लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों और स्थानीय लोगों के मुताबिक मोटर पुल पर भार क्षमता से अधिक ओवरलोड डंपरों के आवागमन से मोटर पुल जर्जर हालत में पहुंचा है.