Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 12:42 pm IST

ब्रेकिंग

SC में नए संसद के उद्घाटन को लेकर दायर याचिका खारिज, याचिकाकर्ता को दी चेतावनी


नई दिल्‍ली: नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई संसद का उद्घाटन करने के लिए लोकसभा सचिवालय और भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी।

अधिवक्‍ता सीआर जया सुकिन ने ये जनहित याचिका दाखिल की थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को शामिल न करके भारत सरकार ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है। ऐसा करके संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है।

फिर ऐसी याचिका डाली तो जुर्माना लगा देंगे: SC

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई, क्‍योंकि दलील के दौरान याचिकाकर्ता सटीक जवाब नहीं दे पाए। अदालत ने कहा कि हम जानते हैं कि ये याचिका क्यों दायर की गई है? ऐसी याचिकाओं को देखना हमारा काम नहीं है। आप इस बात के आभारी रहें कि हम आप पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं। अगर फिर से आपने ऐसी याचिका दायर की तो हम आप पर जुर्माना लगा देंगे।