Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 2:54 pm IST


श्रम विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन


लोहाघाट (चंपावत) :  श्रम विभाग की ओर से बाराकोट में लगाए गए शिविर में मजदूरों के श्रम कार्ड न बनने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रम विभाग और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रम कार्ड बनाने के लिए लोहाघाट या चंपावत में मुख्य कार्यालय खोलने की मांग उठाई।बुधवार को ओखलंज के ग्राम प्रधान राकेश बोहरा और नारायण फर्त्याल के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रम कार्ड न बनने पर नाराजगी जताई। राकेश का कहना था कि मजदूरों के श्रम कार्ड बनाने की मांग डीएम से बाराकोट में तहसील दिवस में उठाई थी। उन्होंने कहा कि डीएम से मांग के बाद बड़ी मुश्किल से श्रम विभाग ने बाराकोट में शिविर लगाया जिसमें दूरदराज के श्रमिक भारी बारिश के चलते अपना काम छोड़कर सुबह ही बाराकोट पहुंच गए।