Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 5:47 pm IST

खेल

मिनी आईपीएल बन सकती है दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग


दक्षिण अफ्रीका में अगले साल से नई टी20 लीग की शुरुआत हो रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसका आयोजन साल की शुरुआत में ही कर सकता है। इस लीग में आईपीएल टीमों के मालिकों ने भी काफी रुचि दिखाई है। इसके बाद माना जा रहा है कि यह लीग मिनी आईपीएल बन सकती है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के बिना आईपीएल जैसी लीग की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन टीम के मालिक वही होंगे, जो आईपीएल में होते हैं। साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे। इस लीग में फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार 13 जुलाई को बंद हो गई और माना जा रहा है कि आईपीएल की टीमों ने इस लीग में जमकर निवेश किया है। स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के अंबानी परिवार, चेन्नई सुपर किंग्स के एन. श्रीनिवासन, दिल्ली कैपिटल के पार्थ जिंदल, सनराइजर्स हैदराबाद के मारन परिवार, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले ने इस लीग में छह फ्रेंचाइजी खरीदी हैं। यह लीग अगले साल की शुरुआत में होने वाली है।हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड यह कहता रहा है कि फ्रेंचाइजी के चयन की घोषणा महीने के अंत में ही की जाएगी।