Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 2:41 pm IST

एक्सक्लूसिव

डेली इनसाइडर का ‘40 लीडर्स, अंडर 40’ कार्यक्रम आज, डॉ. विनय खंडेलवाल बोले- यह एक सकारात्‍मक पहल


  • बरेली शहर के 40 सक्सेसफुल युवाओं को डेली इनसाइडर ने दिया एक मंच
  • शहर स्थित केसीएमटी कॉलेज परिसर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम

बरेली: उत्‍तर प्रदेश के पहले रीजनल न्‍यूज ऐप डेली इनसाइडर द्वारा बरेली जिले में शनिवार यानी आज ‘40 Leaders, Under 40’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैइसमें एक मंच पर शहर की ऐसी 40 युवा शख्सियतें होंगी, जिन्‍होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहराया है। कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।

डेली इनसाइडर के 40 लीडर्स, अंडर 40 कार्यक्रम को लेकर खंडेलवाल कॉलेज बरेली के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल भी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना है कि बरेली में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हुआ है। कहीं न कहीं इस कार्यक्रम से युवाओं में प्रेरणा जागेगी और उनमें अपने कार्य क्षेत्र में और अच्छे से काम करने की भावना जागेगी। डॉ. खंडेलवाल का कहना है कि जो 40 युवा सम्मानित हो रहे हैं, उनकी सक्सेस स्टोरी को देखकर कई लाख युवा इंस्पायर होंगे।


सम्‍मान मिलने से डबल हो जाएगी युवाओं की एनर्जी: डॉ. विनय

डॉ. विनय खंडेलवाल ने कहा, डेली इनसाइडर की ये एक सकारात्मक पहल है। जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में काम करता है और उसे प्रोत्साहन मिलता है तो वो दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने कार्य क्षेत्र में काम करता है। उसकी एनर्जी भी डबल हो जाती है। जिन भी युवाओं को यहां सम्मान मिल रहा है, वे सभी आने वाले समय में अपने कार्य क्षेत्र में और बढ़-चढ़कर काम करेंगे। साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करेंगे।


इन युवाओं को किया जाएगा सम्‍मानित

डेली इनसाइडर के इस 40 लीडर्स, अंडर 40 सम्‍मान समारोह में सत्यम अग्रवाल, साकेत भूषण गुप्ता, पार्थ गौतम, रत्नेश पांडे, सनी सिंह, हर्षवर्धन वैश्य, विनायक राजन, ध्रुव अग्रवाल, पारिजात गुप्ता, जितेंद्र खटवानी, विक्की भरतौल, यशवंत सिंह, ई. केशव मिश्रा, गौरव मित्तल, रोहित खंडेलवाल, कार्तिक आनंद, डॉक्टर जीराज सिंह यादव, प्रतीक तनेजा, डॉक्टर मोहम्मद आबिद अंसारी, मनवीर सेठी, कुणाल सिंघल, वरुण गुप्ता, राघव अग्रवाल, रजत मेहरोत्रा, मयूर धीरवानी, सलिल बंसल, कुलभूषण शर्मा, अग्रिम गुप्ता, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, नंदिता देवयानी, अमन अरोड़ा, राजेंद्र तिवारी, सोनू शर्मा, प्रणब द्विवेदी, प्रदीप सोनकर, डॉक्टर कनुप्रिया अग्रवाल, श्वेता कुमार, लवी सिंह, अमन सक्सैना, निहाल सिंह, समयून खान, दानिश खान, शिवांगी खंडेलवाल, इश्रफील खान राशमी, डॉ. सैयद इंतखाब आलम और मयंक शुक्ला आदि सफल युवाओं का सम्मान होना है। कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और कुछ ही समय में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।