Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 9:00 pm IST

नेशनल

नीट परीक्षा में छात्रों से अभद्रता, कहा गया...आपका भविष्य इनरवियर से बड़ा है? इसे उतार दें और हमारा समय बर्बाद न करें’


नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अभद्रता और मानसिक शोषण की खबरें सामने आयीं। एक छात्रा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि, सुरक्षाकर्मियों ने सभी छात्राओं ने उनके इनरवियर बाहर निकालने के निर्देश दिए। तभी उन्हें परीक्षा के लिए जाने दिया गया। 

देशभर में 17 जुलाई को नीट मेडिकल एंट्रेस एग्जाम आयोजित की गयी थी। इस दौरान केरल के कोल्लम में कई छात्राओं के साथ अभद्रता की गयी। छात्राओं ने बताया कि, बहुत ही बुरा अनुभव था। सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं को बुलाकर कहा कि आपकी जांच होगी। सबको दो कतारों में खड़ा कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी छात्राओं से ब्रा उतारकर टेबल पर रखने को कहा। सभी ब्रा को आपस में बांध दिया गया था। वापस आने पर ब्रा उठाने के लिए भीड़ टूट पड़ी। कुछ लड़कियां शर्म से रोने लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने कहा, अपनी ब्रा हाथ में लेकर चले जाओ, उन्हें पहनने की कोई जरूरत नहीं है। यहां तक कि, ब्रा पहनने के लिए वहां कोई जगह नहीं थी, यह हम सभी के लिए बुरा अनुभव था। 

एक छात्रा ने बताया कि, जब हम लोग परीक्षा दे रहे थे वो वहां पर लड़के भी थे। यह स्थिति असहज करने वाली थी, क्योंकि खुद को ढकने के लिए हमारे पास कोई कपड़ा नहीं था। इसके बाद छात्राओं ने अपने बालों को आगे करके परीक्षा दी। 

चौंकाने वाली बात यह है कि परीक्षा को लेकर 17 साल की एक लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने कहा, ''90 फीसदी लड़कियों को परीक्षा में बैठने से पहले अपने इनरवियर को हटाना पड़ा। पिता ने बताया कि जब छात्राओं ने इससे इंकार किया तो सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि, क्या आपका भविष्य आपके इनरवियर से बड़ा है? इसे उतार दें और हमारा समय बर्बाद न करें।