Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 10:42 am IST


बारिश से रुकी रोडवेज बसों की रफ्तार


हल्द्वानी: मानसून से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है. बारिश और आंधी तूफान के चलते रोडवेज को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़कों पर यात्रियों की कमी देखी जा रही है. जिससे रोडवेज की बसों की रफ्तार पर लगाम लग गई है. रोडवेज ने अपने कई रूटों पर बसों के संचालन में कटौती की है.एआरएम रोडवेज हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात के चलते रोडवेज को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन में कटौती की गई है. सड़क पर यात्री नहीं होने के चलते, रोडवेज को रोजाना करीब करीब डेढ़ लाख से लेकर दो लाख रुपए का घाटा हो रहा है. यही नहीं बरसात के चलते पहाड़ों पर चलने वाली बसों के संचालन में भी कमी आई है. बाहर से आने वाले यात्री पहाड़ों पर कम आ रहे हैं. सवारियों के हिसाब से बसों का संचालन किया जा रहा है.एआरएम रोडवेज हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात के चलते रोडवेज को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन में कटौती की गई है. सड़क पर यात्री नहीं होने के चलते, रोडवेज को रोजाना करीब करीब डेढ़ लाख से लेकर दो लाख रुपए का घाटा हो रहा है. यही नहीं बरसात के चलते पहाड़ों पर चलने वाली बसों के संचालन में भी कमी आई है. बाहर से आने वाले यात्री पहाड़ों पर कम आ रहे हैं. सवारियों के हिसाब से बसों का संचालन किया जा रहा है.