Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:57 pm IST


बीएड के छात्रों ने फूंका सरकार का पुतला


 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड के छात्रों ने मंगलवार को सरकार का पुतला फूंका। कहा कि विभाग में उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

बीएड के छात्र मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुए और सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। उन्होंने सीएम और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि लंबे समय से बेड़ीनाग कॉलेज में बीएड शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन्हें भरने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। विभाग में आठ शिक्षक होने चाहिए, लेकिन मात्र दो शिक्षकों के सहारे पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है जबकि वर्तमान में बीएड विभाग में 110 छात्र अध्ययनरत हैं।

आठ दिन हो गए हैं प्राचार्य बात करने नहीं आए नतीजतन उन्हें नौवें दिन आंदोलन तेज करना पड़ा। छात्रों ने बताया कि हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, फिजिकल साइंस, एसएसटी में शिक्षक नहीं है। धरना-प्रदर्शन में कुलदीप, कृष्ण, सूरज, अनमोल, राकेश, रोहित, पंकज, अंजलि, कनिका, शालिनी, बबीता, रितु, रेनू, रचना, भावना, वर्षा, हेमा, नीता, पूर्णिमा समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।