Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 10:54 am IST


नरेंद्रनगर में जी 20 की बैठक, भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार-विमर्श


ऋषिकेश (उत्तराखंड): जी-20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचे. जनपद टिहरी में जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने जी 20 सदस्य देशों के 62 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा तो उनका पारपंरिक ढंग से स्वागत किया गया. जनपद आगमन पर विदेशी मेहमानों का चंदन टीका, पुष्प वर्षा, तुलसी की माला एवं पहाड़ी टोपी पहनाकर उत्तराखंड की आदर्श लोक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया. इसके बाद होटल वेस्टिन में जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के शुभारंभ हुआ. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन होना सौभाग्य का विषय है. इस बैठक में वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार विमर्श एवं मंथन किया जाएगा, जो विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मार्गदर्शन करेगा. वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं एकजुटता अत्यंत आवश्यक है. भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती. भ्रष्टाचार अंतरराष्ट्रीय समस्या है, इसलिए इसकी समाप्ति के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है. भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव भी व्यापक हैं, इसलिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में संस्थागत फ्रेमवर्क मजबूत करने की आवश्यकता है.सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आईटी का उपयोग आवश्यक है . वर्ष 2018 में अर्जेंटीना में आयोजित जी-20 की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई थी . वर्तमान जी-20 तथा भविष्य में आयोजित होने वाले जी-20 में भी इन बिंदुओं पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा.