Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 4:35 pm IST


डीएम ने किया नवनिर्मित स्काउट भवन का उदघाटन


पौड़ी : भारत स्काउट गाइड भवन में स्टेट लेवल हाइक एवं ओवाईएमएस (ऑनलाइन युथ मेंबरशिप सिस्टम) कार्यशाला व नवनिर्मित स्काउट भवन, प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन डीएम ने किया। इस दौरान डीएम ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा स्काउट गाइड की प्रासंगिकता वर्तमान समय में लगातार बढ़ रही है। आपदा प्रबंधन कार्यों से लेकर फर्स्ट ऐड चिकित्सा, सामाजिक जन जागरूकता के साथ ही शासन-प्रशासन के साथ व्यापक सहयोग करने में भी इसका महत्व है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी इस संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सहयोग के लिए बहुत सराहना की है। उन्होंने स्काउट गाइड की आवश्यकता को देखते हुए जिले में इसके अनेक स्थलों पर केंद्र स्थापित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले में इस तरह के दूसरे केंद्र भी स्थापित करने व इस केंद्र की क्षमता को बढ़ाने और अधिक से अधिक स्काउट गाइड को जोड़ने को कहा। प्रशिक्षण केंद्र में आपदा प्रबंधन, हैम रेडियो संचालन, फर्स्ट एड सहायता तथा शासन प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सहयोग प्रदान करने से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन करें।