Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 4:18 pm IST


जानिए नए ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा के लिए कब से शुरु होंगे पंजीकरण ?


नए ट्रांजिट कैंप में 15 से 20 मई के बीच चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। पंजीकरण के लिए आठ काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पंजीकरण काउंटरों के बाहर धूप से बचाव के लिए 200 यात्रियों की क्षमता वाली कैनोपी भी बनाई जाएगी। ट्राजिंट कैंप में यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी। चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईएसबीटी रोड स्थित नए ट्रांजिंट कैंप का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस बार नए ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी। चारधाम यात्रा प्रशासन के व्यैक्तिक अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 से 20 मई के बीच ट्रॉजिंट कैंप में आठ पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रांजिंट कैंप में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

ट्रांजिंट कैंप में मिलेगी यह सुविधा :

- ऑनलाइन पंजीकरण
- ठंडा आरओ का पानी (छह)
- कैनोपी (धूप से बचाव के लिए)
- शौचालय
- कैंटीन
- दुकानें
- ठहरने की व्यवस्था (96 बेड)