Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा: द मैट्रिक्स रिसरेक्शन टू बेवॉच; ग्लोबल आइकॉन के हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर डालें एक नजर...


प्रियंका चोपड़ा अब एक बड़ी ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। एक ग्लोबल आइकन बनने का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में की थी और 2000 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीता था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। तब से उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपने वर्सेटाइस रोल्स के लिए दुनिया भर में पहचान बनाई है।

आज प्रियंका अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर हमने उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपकी वॉचलिस्ट पर भी होनी चाहिए...

बेवॉच

सेठ गॉर्डन की ओर से निर्देशित बेवॉच 2017 की एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा डेडारियो और डेविड हैसलहॉफ शामिल हैं। प्रियंका ने मिच बुकानन (डेविड हैसलहॉफ) के जीवन को फॉलो करने वाली फिल्म में मेन एंटागोनिस्ट, विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाई है।

द मैट्रिक्स रेसर्रेक्शन (The Matrix Resurrections)

साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म में कीनू रीव्स, जैडा पिंकेट स्मिथ, प्रियंका चोपड़ा और नील पैट्रिक हैरिस मेन लीड्स में हैं। मैट्रिक्स फिल्म फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन की घटनाओं के साठ साल बाद सेट की गई है और नियो की लाइफ को फॉलो करती है, जिसे ट्रिनिटी को कैद से मुक्त करने के लिए मैट्रिक्स के नए वरज़न में अपने दुश्मनों से लड़ने की जरूरत है। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सती का किरदार निभा रही हैं।

क्वांटिको

क्वांटिको प्रियंका चोपड़ा का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है और एजेंट एलेक्स पैरिश के रोल में उनकी भूमिका ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई। टेलीविजन सिरीज युवा एफबीआई रंगरूटों के एक समूह की लाइफ को फॉलो करती है, जो खास एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वर्जीनिया में क्वांटिको बेस पर पहुंचते हैं।

सिटाडेल (Citadel)

सिटाडेल आने वाला साइंस-फिक्शन ड्रामा शो है, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए रूसो ब्रदर्स और पैट्रिक मोरन की ओर से ज्वॉइंटली बनाया गया है। इस एक्शन से भरपूर जासूसी स्पाई सिरीज में प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर नादिया सिंह नाम की एक एजेंट के रूप में दिखाई देंगी। इस शो में भारत, स्पेन और मैक्सिको में स्थापित कई स्थानीय भाषा के स्पिनऑफ भी शामिल होंगे। भारतीय संस्करण में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी

इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी प्रियंका चोपड़ा का एक और आने वाला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। जेम्स सी स्ट्रॉस की ओर से निर्देशित, यह फिल्म 2016 की जर्मन फिल्म की रीमेक है, जिसका शीर्षक एसएमएस फर डिच है, जो सोफी क्रैमर के एक उपन्यास पर आधारित थी। प्रियंका चोपड़ा के अलावा, सेलीन डायोन, सैम ह्यूगन, ओमिड जलीली, सेलिया इमरी और रसेल टोवी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।