Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 1:04 pm IST


बारिश शुरू होते ही पहले आपदा कंट्रोल रूम फिर नदी-नालों का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम


दून में मंगलवार सुबह बारिश शुरू होती है नवनियुक्त डीएम सोनिका ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूरे जिले में बारिश की अपडेट ली। मंगलवार और बुधवार को मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बाद डीएम ने बारिश से प्रभावित होने वाले संभावित इलाकों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बिंदाल और गांधी ग्राम में नदी-नालों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। 


मंगलवार सुबह बारिश शुरू हुई। बारिश होते ही करीब दस बजे डीएम सोनिका आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गई। उनके पहुंचने तक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भी वहां नहीं पहुंची थी। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व से आपदा कंट्रोल रूम को लेकर अपडेट ली। जिले की सभी तहसीलों से बारिश की स्थिति और जरूर विभागों के पास मौजूद उपकरणों की भी जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने कहीं आपदा जैसी स्थिति बनने पर तत्काल अपडेट रहने का निर्देश दिया।