Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 5:09 pm IST


डीएम अभिषेक रुहेला ने ली पशु क्रूरता निवारण सामिति की बैठक


उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला पशु क्रूरता निवारण सामिति की बैठक लेते हुए नगर निकाय और पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं की ठोस व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में जितने भी आवारा पशु विचरण कर रहे हैं उनके लिए कांजी हाउस और गोशाला बनाकर शिफ्ट करें। पशुपालक अगर टैग लगी हुई अपनी गायों को बाजार में छोड़ रहें है तो उनका सत्यापन कर जुर्माना और चालान की कार्रवाई करें। बुधवार को बैठक में डीएम ने नगरीय क्षेत्रों एवं नेशनल हाईवे में आवारा पशुओं के विचरण पर ईओ नगर पालिका, पशुपालन विभाग औऱ पुलिस को कहा कि नगर के ऐसे स्थान जहां आवारा पशु विचरण कर रहें उनका सर्वे कर लिया जाय। साथ ही आवारा पशुओं को कांजी हाऊस, गोशाला में रखें। पशु क्रूरता को लेकर ब्लाक स्तर एवं स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में भी जागरूकता फैलाने को कहा। पशुओं के चारा प्रबंधन की प्रबल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए मनरेगा के माध्यम से सिविल भूमि में नेपियर, सुपर मेपीएर आदि प्रजाति की घास उगाने के निर्देश सीवीओ को दिए।