Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:58 pm IST


स्कूली बच्चों के लकड़ी काटने पर प्रधानाचार्य अटैच


ओखलकांडा ब्लॉक के हाईस्कूल कैड़ागांव के बच्चों का जंगल में लकड़ी काटने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। आरोप है कि प्रधानाचार्य की ओर से बच्चों से पेड़ कटवाया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने प्रधानाचार्य को हाईस्कूल तल्ली पोखरी से अटैच कर दिया है। कहा कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभिभावकों में इस मामले को लेकर नाराजगी है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जंगल में लकड़ी काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय निवासी तरुण गोस्वामी का आरोप है कि प्रधानाचार्य बच्चों से स्कूल से संबंधित कार्य कराते हैं जो कि गलत है।

सीईओ केएस रावत ने बताया कि पूर्व में भी प्रधानाचार्य की कई शिकायतें मिलीं। अब लकड़ी काटने के वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाचार्य को हाईस्कूल तल्ली पोखरी में अटैच कर दिया है। कहा कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।