Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 10:35 am IST


पीएम मोदी को लेकर मदुरै अधीनम प्रधान पुजारी का बड़ा बयान , बोले ......


हरिद्वार : मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी, हरिहर देसिका स्वामीगल ने पीएम मोदी के लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हरिहर देसिका स्वामीगल ही नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 'सेंगोल' पेश करेंगे. हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से पीएम के रूप में लौटना चाहिए. मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को राजदंड 'सेंगोल' भेंट करेंगे. हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि पीएम मोदी को वैश्विक सराहना मिली है. देश में सभी को उन पर गर्व है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जिन्हें वैश्विक सराहना मिली है. वह लोगों के लिए अच्छे काम कर रहे हैं. 2024 में उन्हें फिर से पीएम बनना है. हम सभी को बहुत गर्व है क्योंकि विश्व नेता हमारे पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें 'सेंगोल' भेंट करूंगा. अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' प्राप्त किया गया था. वही सेंगोल 28 मई को मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी पीएम मोदी को सौंपेंगे.